बिजनौर, अगस्त 25 -- नूरपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के लिए शासनादेश के कोई मायने नही हैं। बीएसए ने भी संशोधन के साथ संकुल शिक्षकों की सूची अपडेट करने के निर्देश दिए लेकिन इसके बाद ही पुरानी सूची में शामिल संकुल शिक्षकों का डायट में प्रशिक्षण करा दिया गया। बेसिक शिक्षा विभाग में न्याय पंचायत स्तर पर एआरपी के सहयोग के लिए संकुल शिक्षकों की तैनाती की गई थी। संकुल शिक्षकों को रखे जाने का मुख्य उद्देश्य न्याय पंचायत के विद्यालयों को फाउंडेशन लर्निंग, अधिगम आधारित शिक्षण तथा शिक्षण संग्रह मॉड्यूल के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग करना, अपने विद्यालयों को आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित करना, विद्यालयों में प्रभावी शिक्षण व कक्षा अनुरूप अधिगम सुनिश्चित करने के लिए न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के विचारों को जानकर फीडबैक देना, महत्वपूर्...