गाजीपुर, जून 25 -- सादात। सरकार से जारी शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों और विद्यालयों को बंद करने संबंधी शासनादेश के विरोध में सादात बीआरसी पर 27 जून को बैठक होगी। इसमें शिक्षक संगठन द्वारा यह शासनादेश वापस लेने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। सादात ब्लाक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अटेवा के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षाधिकारी सीताराम यादव को सौंपा जाएगा। उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार कश्यप, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव और अटेवा के ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने संगठन के सदस्यों से बीआरसी पर पहुंच कर बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...