लखीमपुरखीरी, मई 21 -- लखीमपुर। सिंचाई विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के कई पद समाप्त करने को लेकर जारी शासनादेश का विरोध सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश कर रहा है। संघ के जिला मंत्री अंकुर वर्मा ने बताया कि शासनादेश के विरोध में दो दिनों तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने सबसे पहले गेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद कामकाज शुरू किया। जिला मंत्री ने बताया कि सभी कर्मचारी दो दिन काली पट्टी बांधेंगे। इसके बाद आन्दोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में नलकूप चालक, सींच पर्यवेक्षक आदि शामिल रहे। सभी ने शासनादेश को तुरंत वापस लेने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...