कुशीनगर, जनवरी 29 -- कुशीनगर। जिले के स्वास्थ्य महकमे में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गड़बड़ी को लेकर चल रही जांच और कार्रवाई के बीच एक और मामला सामने आया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर/आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर नियुक्त किए गए कई मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) का उनकी मनचाही जगह स्थानांतरण कर दिया गया है, जबकि जानकारों अथवा शासन की गाइडलाइन को माना जाए तो एनएचएम के तहत नियुक्त संविदाकर्मियों का कहीं और स्थानांतरण नहीं किया जा सकता। सीएमओ के हस्ताक्षर से हुए इन सीएचओ के स्थानांतरण आदेश पर उनके मातहतों को तो प्रतिलिपि की गई है, लेकिन किसी उच्चाधिकारी को नहीं किया गया है, जो स्थानांतरण आदेश पर सवाल खड़ा करता है। बताया जाता है कि जिले में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर/आयुष्मान आरोग्य मंदिरो...