फतेहपुर, मई 4 -- फतेहपुर। जिलाधिकारी परिसर में स्थित पुस्तकालय भवन परिसर की शासकीय भूमि बेंचने पर अधिवक्ताओं ने आवाज बुलंद की। आरोप लगाया कि अराजक द्वारा पेड़ की कटाई कराकर चैंबर के नाम पर लाखों में बिक्री किया जा रहा है। प्रशासन व अधिवक्ता संघ से भूमि आंवटन की कोई प्रक्रिया नहीं की गई। अधिवक्ताओं ने कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है। कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे अधिवक्ता संघ ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि परिसर में सांसद निधि से निर्मित पुस्तकालय भवन की दीवार को तोड़कर बगैर परमीशन के अराजकों द्वारा हरे भरे पुरानी शीशम के पेड़ पर आरा चलाकर धाराशाई कर दिया गया। उक्त भूमि को अधिवक्ता चैंबर के नाम पर लाखों में बिक्री किया जा रहा है। जबकि भूमि आवंटन के लिए अघिवक्ता संघ द्वारा आमसभा व कार्यकारिणी से प्रस्ताव नहीं पारित किया गया। जिला प्रशासन ...