अमरोहा, नवम्बर 22 -- अमरोहा, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को कैच द रेन अभियान के तहत केंद्रीय नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान भारत सरकार व संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार अमित शुक्ला की अध्यक्षता व डीएम निधि गुप्ता की मौजूदगी में समीक्षा बैठक हुई। सयुंक्त सचिव ने कैच द रेन अभियान के पोर्टल जल संचय जन भागीदारी की समीक्षा की। सभी शासकीय भवनों को चिन्हित कर रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कराने पर जोर दिया। डीपीआरओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ज्यादा से ज्यादा सोक पिट का निर्माण किया जाए। संबंधित विभाग मिलकर डिस्ट्रिक्ट रिचार्ज प्लान तैयार करें। स्वयं से संबंधित पूर्ण कार्यों को जल संचय जन भागीदारी पोर्टल पर अपलोड करें। पिछले वर्ष की तुलना में जिले में हुई उल्लेखनीय प्रगति की सराहना की। कहा कि ...