मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- शासकीय कार्यों में लापरवाही पर ग्राम पंचायत अधिकारी भीतखेड़ा रजत पुष्कर को निलंबित कर दिया गया है। क्लस्टर में आने वाली ग्राम पंचायतों में वह लगातार अनुपस्थित है। इनके द्वारा ग्राम प्रधानों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सहायक विकास अधिकारी की आख्या पर डीपीआरओ ने जिलाधिकारी के अुमोदन के बाद रजत पुष्कर को निलंबित करते हुए डीपीआरओ कार्यालय के संबद्ध किया है। इस मामले में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...