संभल, जून 21 -- शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निदेशक पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को विकासखंड गुन्नौर के सहायक विकास अधिकारी कुलदीप कुमार को निलंबित कर दिया। डीपीआरओ उपेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि ब्लॉक गुन्नौर में तैनात एडीओ पंचायत कुलदीप कुमार ने जिलाधिकारी के बार-बार निर्देश के बावजूद भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वयस्क मशीन, बेबी वजन मशीन, स्टेडियोमीटर व इंफेंटोमीटर उपलबध नहीं कराया। इसके अलावा 26 ग्राम पंचायतों में 5 वें वित्त आयोग की धनराशि खर्च न करने, लिंक भेजने के बाद भी बीसी में न जुड़ना, संचारी रोग नियंत्रण अभियान में प्रगति खराब मिलना, ग्राम पंचायत कल्हा में पंचायत सहायक की नियुक्ति में आरक्षण नीति का पालन न करने, आरआरसी एप पर ग्राम पंचायतों की फीडिंग न करना, ओडीएफ प्लस मॉडल सर्वे एप पर 69 पंचायतों के सापेक्ष एक पं...