मैनपुरी, जनवरी 13 -- सरकारी कामों में लापरवाही और पब्लिक के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दो लेखपालों को सस्पेंड कर दिया गया। एसडीएम के निर्देश पर शिकायत की जांच कराई गई तो तहसीलदार ने शिकायत को सही पाया और कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट एसडीएम को दे दी। तहसीलदार की रिपोर्ट पर दोनों लेखपाल सस्पेंड किए गए हैं। एसडीएम नीरज द्विवेदी से गंगा जमुनी में तैनात लेखपाल राकेश यादव और रसेमर में तैनात लेखपाल कुलदीप यादव की शिकायत की गई थी कि वह पब्लिक की शिकायतों पर ध्यान नहीं देते और पब्लिक के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इन दोनों लेखपालों पर फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही करने का भी आरोप लगा था। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी बैठकों में भी यह लेखपाल लगातार नहीं जा रहे थे। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार अरविंद गौतम ने इन लेखपालों की जांच क...