हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- भीमताल, संवाददाता। विकास भवन सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की धीमी गति और विभाग के डी श्रेणी में आने पर नाराजगी जताई। लोक निर्माण विभाग को भी कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीएम ने साफ कहा, शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी और लापरवाही क्षमा योग्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र पोषित योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2025-26 में मिली धनराशि से कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत 42 मदों में ए श्रेणी में 22, बी श्रेणी में 10, सी श्रेणी में 5 और डी श्रेणी में 5 विभाग शामिल हैं। जिस पर डीएम ने बी,...