लखनऊ, नवम्बर 19 -- एडीजे के कोर्ट में तैनात सहायक शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) धीरज सिंह ने अधिवक्ता ज्योत्सना सिंह, उनके बेटे, देवर, भाई और श्तिेदारों पर गाली-गलौज, मारपीट व न्यायालय के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एडीजीसी (फौजदारी) धीरज सिंह ने बताया कि वीडियो कॉल पर वह डॉ. विनोद सचान राज्य बनाम शादाब के प्रकरण में मुख्य गवाह के बयान दर्ज करा रहे थे। इसी बीच पीठासीन अधिकारी मधु डोगरा, राज्य बनाम मधुर पटेल के वाद में अंतिम बहस सुन रहीं थीं। आरोप है कि इस दौरान अधिवक्ता ज्योत्सना सिंह ने अपने बेटे, देवर व भाई, वादी मुकदमा संतोष कुमार के साथ न्यायालय के समक्ष आते ही आक्रोशित होकर अपशब्द कहने लगे। आरोप है कि सभी ने मारपीट कर अभियोजन कार्य में बाधा डाली और बाहर निकलने पर जिंदा...