कौशाम्बी, जून 14 -- गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में छोटे मासूम बच्चों सहित सैकड़ो यात्रियों की असमय दर्दनाक मौत हो गई। इस भयावह घटना से भारत सहित पुरे विश्व को गहरा सदमा लगा है। घटना में मृतकों की आत्मशांति के लिए शासकीय अधिवक्ता के नेतृत्व में सैनिक चौराहा दारानगर कड़ाधाम में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमाल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को लेकर पूरा देश स्तब्ध है। विमान हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए रविवार रात साढ़े आठ बजे नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के सैनिक चौराहे से शासकीय अधिवक्ता सोमेश्वर तिवारी एवं सीनियर अधिवक्ता लक्ष्मीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में स्थानीय नगर वासियों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के समापन के बाद सभी ने शोक सभा का आयोजन किया। इस दौर...