कौशाम्बी, सितम्बर 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट के अलवारा निवासी 50 वर्षीय कृपाशंकर त्रिपाठी मंझनपुर तहसील में शासकीय अधिवक्ता थे। इस समय वह बीमार चल रहे थे। रविवार की रात इलाज के दौरान जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। अधिवक्ता कृपाशंकर की दो बेटियां हैं। बड़ी डाली की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी मीठी अभी 13 साल की है। कृपाशंकर के निधन से अधिवक्ताओं में सोमवार को शोक की लहर दौड़ गई। जिला कचहरी, कलक्ट्रेट, मंझनपुर तहसील में शोक सभा की गई। कलक्ट्रेट के शासकीय अधिवक्ता शिवमूर्ति द्विवेदी ने बताया कि अधिवक्ता कृपाशंकर को हमेशा याद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...