मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर । डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि विशेष सचिव, उप्र शासन न्याय अनुभाग-3 के तहत जनपद में शासकीय अधिवक्ताओं (फौजदारी)/ (दीवानी) के रिक्त पदों के सापेक्ष पैनल गठित कर शासन को उपलब्ध कराया जाना है। शासनादेश के अनुपालन में निम्न पदों पर आबद्धता हेतु अधिवक्ताओं से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गए हैं। अधिवक्ता अपना आवेदन पत्र निम्न प्रारूप में कलेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर स्थित जे०ए०/वाद सहायक पटल पर आगामी 30 सितंबर अपरान्ह तीन बजे तक किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत कर सकते हैं। डीएम ने यह भी बताया कि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के चार पद, नामिका अधिवक्ता फौजदारी का एक पद, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी के दो पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस मामले में अधिक जानकारी के लिए कार्य दिवसों में कलेक्ट्रेट कार्यालय जे ए...