जहानाबाद, अक्टूबर 4 -- राज्यपाल ने कहा कि परस्पर सहयोग से एक के बाद एक विकास की नयी इबारतें लिखी जा रही है बिहार से बाहर हमें बिहारी की पहचान है। पर, बिहार के अंदर हम जात पात में बंट कर अपने को कमजोर कर लेते हैं कुर्था, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के लारी गांव में चल रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को भाग लिया। स्थानीय लोगों ने उन्हें पुष्प गुछ तथा अंगवस्त्र आदि भेंट की। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने केंद्र और राज्य की सरकारों की चर्चा करते हुए कहा कि परस्पर सहयोग से एक के बाद एक विकास की नयी इबारतें लिखी जा रही है। बिहार से बाहर हमें बिहारी की पहचान है। पर, बिहार के अंदर हम जात पात में बंट कर अपने को कमजोर कर लेते हैं। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि की स्थिति...