पीलीभीत, जून 3 -- पूरनपुर में मोहल्ला गनेशगंज निवासी नीलांचल कुमार के पुत्र शाश्वत कुमार ने जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद और परिवार का नाम रोशन किया है। शाश्वत ने आल इंडिया रैंक 10225 और ओबीसी रैंक 2326 हासिल की है। वह भविष्य में सिविल सेवा में कॅरियर संवारेगा। शाश्वत कुमार ने लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ के चिल्ड्रेंस एकेडमी से नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई की। उसने हाईस्कूल में जिले में तृतीय और इंटरमीडिएट में चौथा स्थान हासिल किया था। सोमवार को जेईई एडवांस के घोषित परीक्षा परिणाम में शाश्वत को मिली आल इंडिया रैंक 10225 और ओबीसी रैंक 2326 पर मां संगीता महेश्वरी और बहन अक्षरा समेत परिवार खुश है। शाश्वत ने जेईई मेन परीक्षा की तैयारी घर पर रहकर की। रोजाना सात घंटे की पढ़ाई करता था। वह भविष्य में इंजीनियरिंग करके आईएएस बनना चाहता है।...