रांची, अगस्त 12 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। शास्वत इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन हुटुप में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन देना। मुख्य समस्याओं का समाधान खोजना और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना रहा। इससे पहले प्रशिक्षण ले रहे छात्रों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि रूपा बोस, अध्यक्ष लायंस क्लब फेमिना, और शास्वत फाउंडेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अनुपम शशांक, लायंस क्लब फेमिना के सदस्या ज्योत्सना पांडेय, सुनीता सिन्हा, संगीता सिन्हा, रजनी सोकर और शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अभिनंदन से किया गया। प्राचार्य महोदय ने युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का अहसास कराते हुए कहा कि उन्ह...