बदायूं, जुलाई 4 -- बदायूं, संवाददाता। शासकीय, अशासकीय एवं वित्तविहीन कॉलेज के शिक्षक अब ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आदेश जारी किया जा चुका है। डीआईओएस लालजी यादव ने आदेश कर सभी कॉलेज के शिक्षकों से पालन करने के लिए कहा है। इधर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा भी ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर मानीटरिंग करायी जा रही है। जिले में शासकीय कॉलेज की संख्या 39 है एवं अशासकीय 41, वित्तविहीन 225 कॉलेज हैं। इन कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसके लिए बोर्ड ने यूपीएमएसपी अटेंडेंस एप या फिर बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in के होम पेज पर उपलब्ध लिंक पर जाकर उपस्थिति दर्ज करने का विकल्प दिया है। बोर्ड का अदेश जिले में लागू हो गया है। शासकीय कॉलेज में इस आदेश का शतप्रतिशत शिक्षकों द्वारा पा...