सीतापुर, अप्रैल 23 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। गन्ने के खेत में मिले दो जंगली प्रजाति के बिल्ली प्रजाति के बच्चों को ग्रामीणों ने बाघ के बच्चे समझकर पकड़ किया। ग्रामीणों द्वारा तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा दोनों बच्चों को गन्ने के खेत में छुड़वाया व निगरानी के लिये दो वन कर्मियों को भी मौके पर रोका गया। थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के वन रेंज हरगांव के अटरिया कीरतपुर में दोपहर में निर्दोष यादव का गन्ना छीला जा रहा था। जहां अचानक जंगली जानवर के दो बच्चे दिखायी दिये, जिन्हे गन्ना छील रहे लोगों ने पकड़ लिया। बच्चों का रूप रंग रूप हूबहू बाघ की तरह नजर आ रहा था, जिससे गांव वालों ने बाघ के बच्चे समझकर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन दारोगा गुरुनरायन यादव ने बच्चों को देखा व...