बिजनौर, दिसम्बर 2 -- हिरणों के झुंड तथा शावकों सहित मादा भालू को चहल कदमी करते देख लोग खासे रोमांचित हो रहे हैं। वहीं वनाधिकारियों ने लोगों को वन्य जीवों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे कालागढ़ में वन्य जीव स्वछंद विचरण कर रहे हैं। झिरना में शावकों सहित मादा भालू चहल कदमी कर रही है। इन दिनों कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ के ढेला और झिरना जोन में देश-विदेश के पर्यटक वन्यजीवों के दीदार कर प्रकृति का लुफ्त ले रहे हैं। कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ उपप्रभाग में शावकों सहित मादा भालू स्वछंद विचरण कर रही है। शावकों सहित मादा भालू को देखकर पर्यटक खासे रोमांचित हो रहे हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क के उप प्रभागीय वनाधिकारी बिन्दरपाल के मुताबिक मादा भालू बच्चों को जंगल के रास्तों से परिचय करा रही है। भालू के परिवार को ...