लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- क्षेत्र में वन्यजीव के पगचिन्ह मिलने और तेंदुआ दिखने की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल के बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक यह मादा तेंदुआ पिछले कई दिनों से अपने शावकों के साथ टीकर, मूड़ाधामू और आसपास के गांवों में घूम रही है। अचानक खेतों व रास्तों पर तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में दहशत फैल गई है। डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि लोकेशन पर टीम भेजी गई थी। पर वहां तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है। भ्रामक फोटो डाला गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए और उसके शावकों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए, जिससे गांवों में फैली दहशत समाप्त हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...