अमरोहा, मई 10 -- नर और मादा तेंदुआ अभी क्षेत्र में ही विचरण कर रहे हैं। मादा तेंदुआ ने शावकों का ठिकाना बदल दिया है। अब वह अपने शावकों को उठाकर 500 मीटर दूर दूसरे खेत में ले गई है। दहशत के बीच ग्रामीणों ने वन अफसरों से जंगल में पिंजरा लगाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर माफी में तीन दिन पूर्व गांव निवासी किसान गिरवर यादव के खेत में तेंदुए के दो शावक मिलने से हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों के मुताबिक रात में शावक तीन थे लेकिन एक शावक को मादा तेंदुआ अपने साथ ले गई थी। सूचना मिलने पर अगले दिन दोपहर में पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच-पड़ताल के बाद दोनों शावकों को खेत में ही छोड़ दिया था। इस बाबत वन अफसरों का कहना था कि रात में किसी समय मादा तेंदुआ यहां से उठाकर उन्हें अपने साथ ले जाएगी लेकिन उस रात ऐसा नहीं हुआ था। बताया जा रहा है...