महाराजगंज, मई 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज के सोहगीबरवा गांव नवका टोला में दो शावकों के साथ एक बाघिन देखी गई है। इस दौरान बाघिन ने इस गांव के नारायण गुप्ता की एक बकरी का भी शिकार किया है। इसको लेकर गांव के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी है। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने मौके का जायजा लिया और ग्रामीणों को इससे सतर्क किया। इसके बाद बाघिन आबादी से धीरे-धीरे जंगल की तरफ जाना शुरू कर दी है। वन दरोगा रामफेर ने बताया पिछले दिनों जंगल में छोड़ी गई बाघिन दो शावकों के साथ गाँव की तरफ आयी थी, फिर वापस जंगल की तरफ चली गई है। ग्रामीणों को इससे सतर्क किया गया है। शिवपुर रेंज के रेंजर सुनील राव ने बताया कि जंगल करीब होने के चलते जंगली हिंसक जानवर गांव के करीब आ जाते हैं। ग्रामीणों को ...