हापुड़, अगस्त 5 -- जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय के कुशल निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील कुमार त्यागी के नेतृत्व में शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा टीबी रोगियों को लगातार पोषाहार वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में टीबी के रोगियों को पोषाहार बांटा। संस्था के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि अगस्त 2024 से लगातार प्रतिमाह टीबी रोगियों को पोषाहार वितरण किया जा रहा है। संस्था द्वारा पोषाहार ले रहे रोगियों में से अब तक 350 रोगी पूर्णतया स्वस्थ हो चुके हैं। भविष्य में भी इसी प्रकार टीबी रोगियों को पोषण सहायता दिए जाने की कोशिश रहेगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.राजेश सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा निरंतर टीबी रोगियों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी द्वारा टीबी रोगियों एवं उ...