गाज़ियाबाद, जून 30 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद स्थित शालीमार सिटी सोसायटी में रविवार को एओए का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी ऋचा चौधरी ने बताया कि इस चुनाव में कुल 29 उम्मीदवारों ने प्रतिभाग किया है। चुनाव में हिस्सा लेने वाले 29 उम्मीदवारों में से 10 को चुन लिया गया है। चुने गए लोगों में राजेश कुमार झा, बृजेश कुमार यादव, नंदकुमार सिंघल, अमित कुमार राणा, जय शंकर रॉय, संतोष कुमार सिंह, रजनीश कुमार वर्मा, गिरीश गुप्ता, संजय कुमार झा, विपिन डागर शामिल है। जल्द ही सभी सदस्य बैठक कर पद निर्धारण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...