मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते रेल सेवाएं बाधित चल रही है। दिल्ली से वाया मेरठ जम्मू तवी जाने वाली शालीमार मलानी एक्सप्रेस लगातार चौथे दिन भी रद्द रही। वैष्णों देवी धाम पर भूस्खलन और बारिश का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। बारिश और बाढ़ से रेलवे ट्रैक बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके चलते देश के विभिन्न हिस्सों से जम्मू जाने वाली ट्रेन बुरी तरह प्रभावित चल रही है। रोजाना तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। दिल्ली से वाया मेरठ जम्मे तवी जाने वाली शालीमार मलानी एक्सप्रेस रविवार को भी रद्द कर दी। उत्तर रेलवे ने इस ट्रेन को लगातार चौथे दिन रद्द किया है। इसकी जानकारी मिलते ही यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त करा दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...