गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- ट्रांस हिंडन। जीडीए ने शुक्रवार को शालीमार गार्डन में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किया गया था। इसे रुकवाकर जीडीए ने नोटिस दिया था। मगर दोबारा कार्य शुरू कर दिया गया। शुक्रवार को प्रवर्तन टीम क्रेन के साथ मौके पर पहुंची और अतिरिक्त तल बनाने के लिए किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। दोबारा निर्माण कराने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...