जमशेदपुर, जून 20 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस में गुरुवार से एलएचबी कोच लगने लगा। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से आदेश हुआ था। एलएचबी कोच लगाने से तेज रफ्तार में भी यात्रियों को झटका महसूस नहीं होगा और ट्रेन में सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। दूसरी ओर, कुर्ला एक्सप्रेस से एसी कोच हटाकर दो जनरल कोच जोड़ने की भी योजना है ताकि जनरल टिकट वाले यात्रियों को बैठने की सीट मिल सके। इधर, हावड़ा, शालीमार, संतरागाछी और टाटानगर से खुलने वाली अन्य कई ट्रेनों में एसी कोच हटाकर जनरल और स्लीपर श्रेणी की बोगियां बढ़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...