मेरठ, मई 12 -- एक दिन रद होने के बाद शालीमार मलानी एक्सप्रेस समय की पटरी से उतर गई। रविवार को जम्मू तवी से बाड़मेर जाने वाली शालीमार मलानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 9 बजे की बजाय 10 घंटे की देरी से शाम 7 बजे सिटी स्टेशन पहुंची। इसके साथ ही बाड़मेर से जम्मू तवी जाने वाली शालीमार मलानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 6:58 बजे की बजाय 2 घंटे देरी के साथ रात करीब 9 बजे सिटी स्टेशन पहुंची। यह जानकारी सिटी स्टेशन अधीक्षक एसके जैन ने दी। ट्रेन की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...