कोडरमा, दिसम्बर 23 -- झुमरी तिलैया। केटीपीएस (कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन) की 500 मेगावाट क्षमता वाली एक यूनिट के मरम्मत कार्य के कारण क्षेत्र में उत्पन्न विद्युत आपूर्ति की गंभीर समस्या को देखते हुए पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने सोमवार को केटीपीएस के मुख्य अभियंता संजय कुमार से भेंट कर नियमित बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। केटीपीएस के मुख्य अभियंता संजय कुमार ने आश्वासन दिया है कि तकनीकी सुधार व मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द यूनिट को पूर्ण क्षमता के साथ चालू किया जा सके और क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...