हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। उदयन शालिनी फैलोशिप हरिद्वार चैप्टर की 29 शालिनियों ने शनिवार को हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, हरिद्वार प्लांट का औद्योगिक दौरा किया। इस दौरान छात्राओं ने दोपहिया वाहन निर्माण की पूरी प्रक्रिया को करीब से जाना और आधुनिक तकनीक का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। कंपनी के मनोज धौंडियाल ने शालिनियों को उत्पादन प्रक्रिया, मशीनरी संचालन, असेंबली लाइन, सुरक्षा मानकों और गुणवत्ता जांच प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि किस तरह सटीक तकनीक और कड़े सुरक्षा मानकों के तहत एक-एक वाहन तैयार किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...