बदायूं, जनवरी 24 -- बिल्सी। गांव नगला डल्लू में आयोजित श्रीशिव महापुराण कथा के छठे दिन भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। कथा व्यास दीपक शंखधार ने शालिग्राम एवं तुलसी विवाह के पावन प्रसंग के साथ-साथ भक्त प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप की कथा को भावपूर्ण शैली में विस्तार से प्रस्तुत किया। कथा व्यास ने शालिग्राम-तुलसी विवाह की महत्ता बताते हुए कहा कि इस विवाह के आयोजन से परिवार में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। बताया कि तुलसी माता की पूजा से भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं तथा गृहस्थ जीवन के कष्ट दूर होते हैं। इस दौरान विवाह प्रसंग का सजीव वर्णन सुनकर पंडाल में मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इसके पश्चात कथा व्यास ने भक्त प्रह्लाद और उसके पिता हिरण्यकश्यप का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि अहंकार और अत्याचार का अंत निश्चित है, ज...