देवरिया, मई 25 -- खुखुंदू(देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खजुरी करौता गांव में बारात में आए दूल्हे के दोस्त की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस को अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे हैं। शार्प शूटर की तलाश में शनिवार को एसओजी व सर्विलांस टीम गोपालगंज में दिन भर जमी रही। हिरासत में लिए गए नामजद आरोपियों समेत कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की और घटना का राज उगलवाने का प्रयास किया, हालांकि पुलिस को अभी कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर के सीडीआर के जरिये घटना के तह में पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारी जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं। कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी दीपक गिरि के बेटे मनीष की बारात खजुरी करौता में अनिल गिरि के घर गुरुवार शाम को आई...