गुड़गांव, जनवरी 7 -- गुरुग्राम,गौरव चौधरी। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संगठित अपराध के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 महीने से अमेरिका में बैठकर अपराधिक वारदातों करने वाले गैंगस्टर को मंगलवार दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने अमेरिका से वांछित गैंगस्टर अमन भैंसवाल को सफलतापूर्वक निर्वासित कर भारत लाने में कामयाबी पाई है। गैंगस्टर को एसटीएफ की सोनीपत टीम ने गिरफ्तार किया और बुधवार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। बता दें कि गैंगस्टर पर हत्या,हत्या के प्रयास और रंगदारी सहित दस मामले सोनीपत, झज्जर और रोहतक में विशेष रूप से दर्ज है। एसटीएफ आईजी सतीश बालन ने बताया कि गैंगस्टर अमित भैंसवाल साल 2024 जून में दिल्ली के मयूर विहार के पते पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पासपोर्ट बनवाया। उसके बाद फ्लाइट...