नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- मुंबई इंडियंस (एमआई) और लखनऊ सुप जायंट्स (एलएसजी) रविवार को आईपीएल 2025 के 45वें मैच में आमने-सामने हैं। दोनों का यह दसवां मुकाबला है। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। एलएसजी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए पेसर शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया। 33 वर्षीय शार्दुल मौजूद सीजन में एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में शार्दुल को क्यों बाहर बैठना पड़ा? चलिए, आपको इसकी वजह बताते हैं। दरअसल, शार्दुल को युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है। वह लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर था। वह हाल ही में बीसीसीआई मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद एलएसजी कैं...