नई दिल्ली, अगस्त 1 -- पश्चिम क्षेत्र चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी दलीप ट्रॉफी मैचों के लिए शार्दुल ठाकुर को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। पश्चिम क्षेत्र की 15 सदस्यीय टीम में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान और श्रेयस अय्यर समेत मुंबई के कुल सात खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ मध्यक्रम को मजबूत करेंगे, जबकि सौराष्ट्र के हार्विक देसाई और महाराष्ट्र के सौरभ नवले विकेटकीपर होंगे। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली है। दलीप ट्रॉफी के लिए नजरअंदाज किया जाना दोनों सीनियर बल्लेबाजों के लिए बड़ा झटका है। दोनों खिलाड़ियों को फिर से भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद है। रहाणे ने 85 टेस्ट खेले हैं और अंतिम टेस्ट मैच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जून 2023 में खेला ...