लखनऊ, अप्रैल 3 -- लखनऊ, संवाददाता। मलिहाबाद मुंशीगंज में मंगवार शाम मजदूर के घर में आग लग गई। लपटें उठते देख लोगों ने शोर मचाया और दमकल कंट्रोल रूम को सूचना दी। चौक फायर स्टेशन से पहुंची दो गाड़ियों की मदद से आग को काबू किया गया। उधर, नगराम के काजीखेड़ा में मजदूर की झोपड़ी में आग लगने से सामान जल गया। मुंशीगंज निवासी राजेश कनौजिया ईंट लादने का काम करते हैं। पत्नी बिट्टन के मुताबिक मंगलवार शाम वह सामान खरीदने गई थी। घर में बेटा ऋषभ (5) और प्रेम (10) थे। इस बीच घर में आग लग गई। लपटें उठते देख प्रेम और ऋषभ घर के बाहर भाग आए और शोर मचाने लगे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे थे। जिन्होंने पानी फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर दमकल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। एफएसओ चौक के मुताबिक दो फायर टेण...