बिजनौर, अप्रैल 30 -- शार्ट सर्किट से लगी आग से रसोई में रखे सिलेंडर में हुए धमाके से बाहर रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घर पर परिवार का कोई सदस्य घटना के दौरान मौजूद नहीं था। क्षेत्र के गांव बसेड़ा खुर्द में अफ़ज़ाल पुत्र यासीन ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का लालन- पालन करता है। अफ़ज़ाल अपने पिता को चिकित्सक के यहां दवाई दिलाने धामपुर गया था। उसकी पत्नी व बच्चे घर का ताला लगाकर खेत पर कार्य करने गए थे। बताया जाता है कि दोपहर करीब एक बजे शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। आग ने विकराल रूप लेते हुए रसोई में रखे सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। सिलेंडर में आग लगने के बाद ज़ोर का धमाका होने पर ग्रामीण सकते में आ गए। ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। सिलेंडर में ब्लास्ट होने से लेंटर व दीवारों में दरार आ गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को...