मिर्जापुर, अप्रैल 26 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के डगंहर गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से शुक्रवार को ढाई बजे अगलगी की घटना में सात झोपड़ियां व खूंटे से बंधी पांच भैंस व दो गाय झुलस कर मर गई। सूचना पर दो घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां व गांव वाले समरसेबल पम्प चलाकर आग बुझाने में जुट गए लेकिन चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक एक दर्जन से अधिक कच्चे मकान घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। गांव निवासी जटाशंकर शर्मा का कच्चा मकान गाय व एक भैंस झुलसकर मर गई। शिवशंकर शर्मा, आशीष बिन्द, रामसागर बिन्द के चारों भाइयों बम्मू बिन्द,शम्भू बिन्द,रामचरन बिन्द का कच्चा मकान दालान भुसौल समेत चार भैंसों की जलकर मौत हो गई। मन्नू बिंद,रामराज का कच्चा मकान दो बाइक व गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। राजेश बिन्...