बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- अस्थावां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मकसिदपुर गांव में बुधवार की रात शार्ट सर्किट से दो वाहनों में आग लग गयी। पास में बंधी दो गाय आग से झुलस गयी। उनका इलाज कराया जा रहा है। दोनों गाड़ियां भी जल गयी। बाद में ग्रामीणों की मदद से अग्निशमन दस्ते ने किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की माने तो कृष्ण यादव के घर के पास रात को शार्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से दो गाड़ियों में आग लग गयी। पास में ही दो गाय खूंटे से बंधी थी। लपट उनके पास भी पहुंच गयी। बंधी होने के कारण भाग नहीं सकी। ग्रामीणों को पता चला तो दोनों को खोलकर वहां से हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...