बलिया, नवम्बर 17 -- चितबड़ागांव। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजायत निवासी रामायन राजभर की झोपड़ी में रविवार की रात बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। इस घटना में रिहायशी झोपड़ी तथा उसमें मौजूद घर-गृहस्थी का सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। अगलगी में झोपड़ी में बंधी पड़िया भी गंभीर रुप से झुलस गयी। आसपास के लोगों के प्रयास से आग शांत हो सकी। सोमवार को पहुंचे लेखपाल और पशु चिकित्सक ने मामले की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...