मिर्जापुर, मई 18 -- लालगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव निवासी शिवकुमार के मकान में बिजली के साथ सर्किट से आग लग जाने से गृहस्थी का सामान जल गया। गृह स्वामी की सूचना पर जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तब तक घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। लालगंज-कोराव रोड पर स्थित दुल्लहपुर गांव निवासी शिवकुमार के मकान में शनिवार को शाम को चार बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग जाने से घर में रखा भूसा, उपली, गेहूं, चावल व गृहस्थी का अन्य सामान जलने लगा। गृह स्वामी ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझवाने में जुट गए,लेकिन तब तक घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...