कटिहार, दिसम्बर 8 -- मनसाही, एक संवाददाता बिजली की शार्ट सर्किट से जयनगर गांव में एक घर चलकर राख हो गया। घटना में 14 वर्षीय एक लड़की के भी झुलसने की खबर है जिसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। अगलगी की घटना में दो लाख से अधिक की के क्षति का अनुमान है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल खालिक के घर शार्ट सर्किट से आग लग गई। रिजवाना नामक बच्ची घर में आग देख पलंग के नीचे छुप गई आग ने पलंग को भी चपेट में ले लिया जिससे बच्चे झुलस गई। आग बुझाने के क्रम में लोगों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो उसे किसी तरह आग के बीच से निकला गया। इस आगलगी में घर में रखे रोजमर्रा के समान, पलंग, बर्तन, कपड़े, स्वर्ण और चांदी के आभूषण, नकद सहित अन्य सामान जल गया...