गोरखपुर, अगस्त 29 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा नगर पंचायत वार्ड नंबर-9 लुचुई न्यू कॉलोनी निवासी रवि शंकर मिश्र के मकान में शुक्रवार को लगे विद्युत मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से घर के अंदर खड़ी बाइक व इलेक्ट्रॉनिक समान भी जल जलकर नष्ट हो गए। शुक्रवार शाम करीब 3 बजे अचानक विद्युत मीटर से चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग फैल गई। इस दौरान मकान के अंदर खड़ी उनकी बाइक लपटों में घिर कर पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग से मकान में इलेक्ट्रॉनिक समान जल गया। घटना में काफी नुकसान हुआ है। सूचना पर आस पास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...