बरेली, नवम्बर 21 -- शेरगढ़ । क्षेत्र के गांव मवई काजियान में एक मकान में बीती रात्रि में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से मकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु जब तक आग शांत हुई घर का सामान जलकर राख हो चुका था। मवई काजियान निवासी शहजादे बली खां ने बताया सपरिवार एक विवाह समारोह में गये थे और मकान बंद था। तभी मकान में किसी तरह अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।आग की लपटों को देख हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु सभी प्रयास असफल रहे। सूचना पुलिस को दी। रात्रि में ही इंस्पेक्टर राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जानकारी के बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने ब...