कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- सरायअकिल क्षेत्र के दरहा गांव निवासी राकेश सिंह किसानी करते हैं। सोमवार सुबह वह खेतों की ओर गए थे। घर पर पत्नी और बच्चे घरेलू काम कर रहे थे। इसी दौरान बिजली के शार्ट-सर्किट से घर में आग लग गई। कंडों में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। धुंए का गुबार देख परिवारीजन चीखते-चिल्लाते हुए बाहर भाग निकले। परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। गृहस्वामी ने बताया कि उसकी करीब 20 हजार रुपए की गृहस्थी जलकर राख हो गई है। ग्रामीणों नुकसान के आकलन के लिए घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...