मऊ, अप्रैल 11 -- दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र के रामपुर धनौली में गुरुवार की सुबह बिजली की शॉर्ट-सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। इस घटना में तीन किसानों की सात बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने रोष जताया। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। रामपुर धनौली गांव में गुरुवार की सुबह बिजली की शार्ट-सर्किट से निकली चिंगारी से खड़ी गेहूं की फसल में आग पकड़ लिया। हवा चलने से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी। अगलगी की घटना देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में गांव के किसान अर्जुन कुमार राय, अशोक क...