हमीरपुर, नवम्बर 29 -- राठ, संवाददाता। बिजली शॉर्टसर्किट से गरीब के मकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक उसका गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। कोतवाली क्षेत्र के मल्हौंवा गांव निवासी चंद्रभान उर्फ चंदू ने बताया कि वह रोडवेज के पास चाय की दुकान किए हुए हैं। छोटा भाई चंद्रशेखर शादी समारोह में पूड़ी बनाने का ठेका लेता है। गुरुवार की रात तकरीबन 10 बजे वह शादी समारोह से वापस घर आकर सो गया। तभी बिजली शॉर्टसर्किट से आग लग गई। रजाई में लगने से आग पूरे कमरे में फैल गई। आग लगते ही चंद्रशेखर शोर मचाते हुए कमरे से बाहर आया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तब तक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और एक घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक कमरे में लगी एलईडी, कूलर, अनाज, गृहस्थी का सामान और पैंट में रखे 4-5 हजार रुपये जलकर राख हो गया। प...