बलिया, जुलाई 10 -- बलिया, संवाददाता। शहर से सटे जलालपुर (न्यू बहेरी कालोनी) में बुधवार की शाम शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। इस घटना में लाखों रुपये मुल्य के सामान जलकर नष्ट हो गये। मोहल्ले के लोगों ने किसी प्रकार वैकल्पिक साधनों से आग पर काबू पाया। कालोनी के रहने वाले राजेश कुमार अपनी किराना की दुकान पर थे। परिवार के अन्य लोग भी ईधर-उधर गये हुए थे। बताया जाता है कि इसी बीच मकान के प्रथम तल पर बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। खिड़की से धूआं और लपटों को निकलता देख लोगों को जानकारी हुई तो भीड़ जुट गयी। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग भी पहुंच गये। मामले से फायर स्टेशन को अवगत कराने के साथ ही लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये। आसपास के घरों में लगे समरसेबल आदि के सहारे आग पर पानी डाला जा रहा था। काफी प्रयास के बाद जब तक आग शांत हु...