खगडि़या, जून 12 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा दियारा में शार्ट सर्किट की चिंगारी से विजय शंकर चौधरी के फुस के घर में आग लग गई। घटना बुधवार की है। बताया गया कि शार्ट सर्किट की चिंगारी से फूस के घर मे आग लग गई। जिससे घर मे रखे हजारों का सामान जल कर नष्ट हो गया। स्थानीय लोगो की सहयोग से आग को बुझाकर काबू पाया गया। इधर गोग़री सीओ दीपक कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी की जांच के बाद अग्नि पीड़ित परिवार को आपदा कोष से राहत सुविधा दी जाएगी। बॉक्स: अलौली: आग से मारनडीह गांव मे एक घर जला अलौली। एक प्रतिनिधि आनंदपुर मारन पंचायत के वार्ड आठ मारनडीह गांव में मंगलवार की देर रात आग लगने से एक परिवार का पूरा घर जल कर राख हो गया। जब तक ग्रामीण आग पर नियंत्रण करते सब कुछ राख हो गया। लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने का स्प...